बंगाल में राज्यपाल को छात्रों ने दिखाए काले झंडे, रास्ता रोका

Tuesday, Dec 24, 2019 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को मंगलवार छात्रों के गुस्से का सामना करना पड़ा। राज्यपाल आज जब जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे तो छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और यूनिवर्सिटी के अंदर जाने से रोका। दरअसल मंगलवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम था, जिसमें राज्यपाल को हिस्सा लेना था लेकिन छात्रों ने गेट पर ही उनका घेराव कर लिया। छात्रों ने राज्यपाल को काले झंडे दिखाए और उन्हें गाड़ी से उतरने ही नहीं दिया। छात्रों के इस व्यवहार पर राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने ट्वीट किया, ‘जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र डिग्री ले सकें, समाज में योगदान कर सकें लेकिन जिस तरह से यूनिवर्सिटी का रास्ता रोका गया है, वह निंदनीय है, ये एक चिंताजनक स्थिति है। जो लोग रास्ता रोक रहे हैं, वो सिर्फ पचास ही हैं।

राज्यपाल ने लिखा कि यह एक पतन है जो अनचाहे परिणाम दे सकता है, यहां कानून का राज नहीं दिख रहा है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी राज्यपाल का विरोध हुआ था और छात्रों ने उनका रास्ता रोक लिया था। सोमवार को राज्यपाल धनखड़ यूनिवर्सिटी में बतौर चांसलर बैठक में हिस्सा लेने गए थे लेकिन छात्रों ने इसका बहिष्कार किया। छात्रों ने राज्यपाल की कार घेर ली और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान राज्यपाल तकरीबन 45 मिनट अपनी कार में ही बंद रहे। बाद में सुरक्षा गार्ड उन्हें निकाल कर बाहर ले गए।

Seema Sharma

Advertising