घाटी के बाहर कश्मीरियों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों से नाराज छात्र , सोपोर में निकाला मार्च

Monday, Feb 18, 2019 - 04:40 PM (IST)

श्रीनगर : शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चरल साइंस एंड टेकनॉलजी के सोपोर परिसर में छात्रों ने विरोध मार्च निकाला।यह प्रदर्शन कश्मीर के बाहर कश्मीरियों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के विरोध में था। छात्रों ने आरोप लगाया कि कश्मीरी लोगों को परेशान किया जा रहा है और उन पर हमले किये जा रहे हैं। उन्होंने मांग की रविवार को हिमाचल में गिरफ्तार किये गये कश्मीरी छात्रों को रिहा किया जाए।


छात्रों ने कहा कि कश्मीरी सुरक्षित नहीं हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि उन्होंने मांग की है कि भारत में कश्मीरी छात्रों पर जितने भी मुकदमे दायर किये गये हैं उनको खारिज किया जाए। गौरतलब है कि रविवार को पुलिस ने बड्डी की चितकारा यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले कश्मीरी छात्र तशीन गुल को गिरफ्तार किया। उस पर आत्मघाती हमलावर आदिल का महिमामंडन करने का आरोप है। आदिल ने 14 फरवरी को श्रीनगर में सीआरपीएफ की गाड़ी पर सूसाइड हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे।
 
 

Monika Jamwal

Advertising