शिक्षकों की कमी के खिलाफ छात्रों ने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग किया अवरुद्ध

Tuesday, May 01, 2018 - 03:36 PM (IST)

 श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के ऊडी सेक्टर के दर्दकोटे इलाके में सरकारी हाई स्कूल के छात्रों ने मंगलवार को स्कूल में शिक्षकों की कमी के खिलाफ छात्र सडक़ों पर उतर आए। गुस्साए छात्रों ने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग को अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार सैंकड़ों छात्र आज स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए और उनकी मांगों के पक्ष में नारेबाजी की। उन्होने कई घंटों तक श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर यातायात के आवागमन को अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि सैंकडों छात्र इस संस्थान में पढ़ते हैं और उनके लिए सिर्फ 5 शिक्षक ही उपलब्ध हैं। शिक्षकों के तीन पद रिक्त हैं। 


उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण उनका बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा है। जब भी वे शैक्षणिक अधिकारियों से मिले तो उन्होंने उन्हें आवश्यक काम करने का आश्वासन दिया लेकिन वे कुछ भी नहीं करते।  हालांकि, छात्रों ने संबंधित प्राधिकरण से इस मामले में हस्ताक्षेप करने की अपील की ताकि उनको प्रभावित न होना पड़े। छात्रों ने कहा कि एक तरफ सरकार ने दावा किया कि छात्रों को, खासतौर से ग्रामीण इलाकों के बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करेगी लेकिन जमीनी स्तर पर उनके दावे झूठे और नकली साबित हुए हैं। इस संबंध में जोनल शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जुल्ला क्षेत्र में 100 मास्टर ग्रेड शिक्षकों और आर.टी. के पद रिक्त हैं।

Monika Jamwal

Advertising