मास प्रमोशन की मांग को लेकर छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, राजमार्ग बंद किया

Saturday, Mar 27, 2021 - 03:12 PM (IST)

साम्बा : मास प्रमोशन की मांग को लेकर शनिवार को साम्बा शहर में छात्र और छात्राओं ने जमकर बवाल मचाते हुए कुछ समय के लिए जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी। इससे पहले र्दजनों 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र साम्बा में जे.के.बोर्ड के सब कार्यालय में गए और वहां पर लगातार तीसरे दिन भी हंगामा किया, लेकिन वहां पर कोई हल होता नहीं देख, इस बार व राजमार्ग की तरफ कूच कर गए।


    प्रदर्शनकारी छात्र व छात्राओं ने कहा कि कोविड-19 के कारण व कोई भी पढ़ाई नहीं कर पाए, जबकि जहां पर पहले इंटरनेट सेवा भी 2जी ही चल रही थी और ऐसे में अब बिना पढ़े छात्र पेपर देकर पास कैसे होंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपनी मांग रखी थी कि उन्हें अब्जैक्टिव प्रश्न दिए जाएं यां फिर मासॅस प्रमोशन लेकिर उनकी किसी भी मांग को नहीं माना जा रहा है, जिसके कारण उन्हें सडक़ पर उतरना पड़ रहा है।

Monika Jamwal

Advertising