उधमपुर स्कूल में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्र, सडक़ पर उतर किया प्रदर्शन

Saturday, Jun 22, 2019 - 04:56 PM (IST)

जम्मू : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने स्कूल में लेक्चरर्स की कमी को दूर करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को कहना था कि हम लगभग 7 -8 किलोमीटर दूर से  स्कूल में पढऩे के लिए आते हैं परंतु स्कूल में पढ़ाने के लिए पूरे शिक्षक ही नहीं हैं। छात्रों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। 
बच्चों ने कहा कि गाड़ी  ना होने की वजह से हम लोग पैदल ही चल कर पढऩे के लिए स्कूलों में पहुंचते हैं परंतु दुख की बात तो यह है कि पढ़ाने के लिए कोई भी अध्यापक नहीं है और ऊपर से विंटर जोन है ।

 

छात्रों के अनुसार विंटर जोन में परीक्षा भी अक्टूबर महीने में होती है स्कूल में लेक्चरर्स की कमी की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके अनुसार इसी को लेकर पहले भी गांव के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और आज विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करके  उधमपुर सी.ई.ओ. और जिला प्रशासन उधमपुर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
 

Monika Jamwal

Advertising