बेरोज़गारी, वेतन में स्थिरता की जद में उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र भी आए: कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने कुछ प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में छात्रों के प्लेसमेंट और वेतन में गिरावट संबंधी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोमवार को दावा किया कि बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी और वेतन में स्थिरता की जद में अब भारत के सबसे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र भी आ गए हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कैंपस प्लेसमेंट के ज़रिये अंतिम वर्ष के बी . टेक छात्रों को मिलने वाले प्लेसमेंट के प्रतिशत और औसत वेतन पैकेज में काफी गिरावट आई है।

रमेश ने ‘ एक्स ' पर पोस्ट किया , ‘‘ आईआईटी संस्थानों के नए आंकड़े हैं , जिन्हें मोदी सरकार ने संकलित तो किया , लेकिन प्रकाशित नहीं किया। कैंपस प्लेसमेंट के ज़रिये अंतिम वर्ष के बी . टेक छात्रों को मिलने वाले प्लेसमेंट के प्रतिशत और औसत वेतन पैकेज में काफी गिरावट दर्शाते हैं। '' उन्होंने कहा कि 2021-22 और 2023-24 के बीच सात सबसे पुराने आईआईटी संस्थानों से प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या में 11 प्रतिशत की गिरावट और वेतन में 0.2 लाख रुपये की गिरावट देखी गई।      

कांग्रेस महासचिव के अनुसार , ‘‘ आठ सबसे पुराने आईआईटी संस्थानों में प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या में नौ प्रतिशत अंकों की गिरावट और वेतन पैकेज में 2.2 लाख रुपये की गिरावट देखी गई। आठ सबसे नए आईआईटी संस्थानों में प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या में 7.3 प्रतिशत अंकों की गिरावट और वेतन पैकेज में एक लाख रुपये की गिरावट देखी गई। '' रमेश ने दावा किया कि बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी और वेतन में स्थिरता की दोहरी समस्याएं स्पष्ट रूप से भारत के सबसे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों तक भी पहुंच गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi