वसुंधरा सरकार का फरमान, सभी हॉस्टलों के छात्रों को हर रोज गाना होगा ''राष्ट्रगान''

Tuesday, Nov 28, 2017 - 01:36 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने घोषणा की कि संचालित राजकीय एवं अनुदानित हॉस्टलों में अब नियमित रुप से राष्ट्रगान गाया जाएगा। विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राज्य में विभाग द्वारा संचालित 800 छात्रावासों में संविधान दिवस से सुबह 7 बजे प्रार्थना सभा कर बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया जाने लगा है और अब यह नियमित गाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालयों में राष्ट्रगान गाया जाता है। इस परंपरा को अब छात्रावासों में भी शुरू किया गया है। इससे बच्चों में राष्ट्र के प्रति देशभक्ति का जज्बा जागृत करने में सहयोग मिलेगा। राजस्थान में जयपुर नगर निगम के कर्मचारियों को पहले ही रोजाना राष्ट्रगान गाने का आदेश दिया जा चुका है। नगर निगम ने आदेश दिया था कि सुबह के समय सभी को राष्ट्रगान गाना होगा और शाम के समय राष्ट्रगीत गाना होगा।

Advertising