कोरोना: PPE किट वाली गरबा ड्रेस पहन छात्रों ने किया गरबा, वीडियो वायरल

Friday, Oct 16, 2020 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में त्योहारी सीजन शुरू हो रहे हैं। वहीं शनिवार से देशभर में नवरात्र का पर्व भी शुरू होने जा रहै है। त्योहारी सीजन पर कोरोना का असर भी देखने को मिलेगा। सरकार ने लोगों से इस दौरान ज्यादा सर्तकता बरतने को कहा है। गुजरात में इस बार नवरात्रों में गरबा का आयोजन भी नहीं हो रहा है जिस कारण यह त्योहार थोड़ा-सा फीका नजर आएगा। इसी बीच सूरत में फैशन डिजाइनिंग के छात्रों के एक समूह ने PPE किट की खास गरबा ड्रेस बनाई है। छात्रों ने खुद इस ड्रेस को डिजाइन किया है। छात्रों ने PPE वाली स्पेशल ड्रेस पहनकर गरबा भी किया।

 

फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने हाथ से पेंटिंग कर और कांच का इस्तेमाल कर पोशाक को आकर्षक बनाने की कोशिश की है। इसके साथ ही छात्रों ने मास्क और डांडिया का डिस्पोजेबल कवर भी बनाया है व साथ में ड्रेप दुपट्टा भी डिजाइन किया है। सूरत के वीआर मॉल में इस ड्रेस को प्रदर्शित किया गया। बता दें कि गुजरात सराकर ने फैसला लिया है कि इस साल राज्य के किसी भी कोने में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि हर बार की तरह इस साल नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं होना। दरअसल कोरोना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

Seema Sharma

Advertising