मोदी सरकार की नई पहल, अब घर बैठे स्टूडैंट कर पाएंगे स्कूल से लेकर हायर स्टडी

Tuesday, Jun 06, 2017 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्‍ली: स्‍कूल से लेकर हायर एजुकेशन के लिए मोदी सरकार नई पहल कर रही है। मोदी सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है, इसके जरिए बच्चे अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। मोदी सरकार की इस पहल में सबसे खास बात ये है कि बच्चे इसके जरिए फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं।

ऐसा होगा ये पोर्टल
मोदी सरकार ने इसे swayam.gov.in के नाम से बनाया है और छात्र इस पर मैनेजमेंट कोर्सेज समेत किसी भी विषय की पढ़ाई कर सकते हैं। बच्चे इसके जरिए घर बैठे पढ़ सकते हैं।

ये हैं कोर्सेज
बच्चे यहां मैनेजमेंट स्‍टडीज, अंडर-ग्रेजुएट विषय, इंजीनियरिंग, पोस्‍ट ग्रेजुएट विषय पढ़ सकते हैं। साथ ही स्‍कूल एजुकेशन के सभी विषय भी यहां उपलब्‍ध होंगे। इन कोर्स को करने के बाद जो सर्टिफिकेट मिलेगा, वो किसी भी यूनिवर्सिटी और सरकारी ऑफिस में मान्‍य होगा।

पोर्टल की खासियत
देश के नामी-गिरामी प्रोफेसर यहां पढ़ाते हैं। पोर्टल पर जितने भी मैनेजमेंट कोर्सेज हैं, वो इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु करवा रहा है।

ये कोर्स भी होंगे पोर्टल पर
-NPTEL की तरफ से यहां इंजीनियरिंग कोर्सेज करवाए जा रहे हैं।
-पीजी कोर्सेज को UGC, UG कोर्सेज को CEC,
-स्‍कूल से जुड़े कोर्सेज को NCERT और NIOS, मैनेजमेंट स्‍टडीज कोर्सेज को IIMB करवा रहा है।

Advertising