JNU के इंफॉर्मेशन सेंटर में मास्क पहनकर घुसे छात्र,जबरन काटी बिजली, सर्वर को किया प्रभावित

Saturday, Jan 04, 2020 - 12:34 AM (IST)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि मुखौटा लगाए कुछ छात्रों ने जबरन बिजली काट दी जिसके कारण सर्वर ने काम करना बंद कर दिया और सेमेस्टर परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया बाधित हुई। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हॉस्टल की शुल्क वृद्धि के विरोध में दो महीने से पूरे विश्वविद्यालय की गतिविधि प्रभावित करने वाले छात्रों ने परीक्षा पंजीकरण प्रकिया का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। 


विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अशिष्टता और अनुशासनहीनता की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं तथा अपने सहपाठियों के अकादमिक हितों का नुकसान करने की ठान ली है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा,‘तीन जनवरी को अपराह्न करीब एक बजे छात्रों के एक समूह ने अपने चेहरों पर मुखौटे लगाकर जबरन सेंटर फॉर इन्फॉर्मेशन सिस्टम के कार्यालय में प्रवेश किया, बिजली काट दी, जबरन सभी तकनीकी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और सर्वर को निष्क्रिय कर दिया।' रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने कहा कि इससे पंजीकरण प्रकिया बाधित हुई। 

shukdev

Advertising