कश्मीर में सुरक्षाबलों से फिर भिड़े छात्र

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 09:23 PM (IST)

श्रीनगर : मध्य कश्मीर के बडग़ाम जिला में सरकारी डिग्री कॉलेज में बुधवार को छात्रों की रैली को रोके जाने पर छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं। जानकारी के अनुसार कॉलेज के छात्रों ने आज घाटी भर में छात्रों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ मुख्य शहर की ओर मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको रोक दिया। पुलिस की कार्रवाई के बाद गुस्साएं छात्रों ने उन पर पत्थराव किया। वहीं, पत्थराव कर रहे छात्रों को खदेडऩे के लिए आंसू गेस का इस्तेमाल किया।


झड़पों की वजह से इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोग सुरिक्षत इलाकों की ओर भागने लगे। दुकाने एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो गए जबकि सडक़ों से यातायात गायब हो गया। उधर, जिला के हायर सेकेंडरी बडगाम में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और स्कूल के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News