जेएंडके स्टूडेंट्स एसोसिएशन का पंजाब सरकार से अनुरोध, सेमेस्टर फीस संकट के चलते संभव नहीं

Tuesday, Jun 02, 2020 - 11:14 PM (IST)

चंडीगढ़ : जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन ने यह दावा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से दखल का अनुरोध किया है कि राज्य में कई शिक्षण संस्थान कोरोना वायरस संकट के दौरान सेमेस्टर फीस के भुगतान के लिए दबाव बना रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जेएंडके स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने दावा किया कि कई महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कश्मीरी विद्यार्थियों से सेमेस्टर फीस का भुगतान करने और ऑनलाइन कक्षांओ में शामिल होने के लिए कह रहे हैं।

 

 

एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खुहमारी ने लिखा, 'यह बेतुका ही नहीं बल्कि स्तब्धतकारी है कि पंजाब के कई महाविद्यालय और विश्वविद्यालय लगातार विद्यार्थियों को कुछ दिनों में फीस जमा करने के लिए कह रहे हैं जो इस वर्तमान संकट के चलते संभव नहीं है।' उन्होंने कहा कि घाटी में ४ जी सेवाओं पर रोक के कारण कश्मीरी विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा एवं परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते।  पत्र के अनुसार एसोसिएशन को विद्यार्थियों से कई कॉल मिले हैं जिनमें कहा गया है कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय उनपर ऑनलाइन फीस भुगतान के लिए दबाव बना रहे हैं।

खुहमारी ने लिखा,'हम आपसे मानवीय आधार पर इस मुद्दे का समाधान करने के लिए तत्काल कदम उठाने तथा महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को फीस जमा करने की तारीख बढ़ाने और विद्यार्थियों को ढील देने का अनुरोध करते हैं।'


 

Monika Jamwal

Advertising