टीचर के टॉर्चर से परेशान छात्रा ने खाया जहर, विधवा मां बोली- पति भी नहीं, बेटी ही सहारा

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 01:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रीय विद्यालय की कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा हिमांशी ने टीचर की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है और वह एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

टीचर की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम

पीड़ित छात्रा की मां स्नेह कुमारी ने बताया कि हिमांशी को स्कूल की एक टीचर पिछले एक सप्ताह से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। इस बात की जानकारी हिमांशी ने घरवालों को दी थी। गुरुवार को उसका भाई गुस्से में स्कूल गया और बहन को लेकर घर आ गया।

घर लौटने के कुछ देर बाद ही हिमांशी ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना उसे खैर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मलखान सिंह जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से भी उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे एएमयू मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

मां ने की टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हिमांशी की मां स्नेह कुमारी, जो अपने तीन बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं, ने टीचर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, "मेरा पति अब इस दुनिया में नहीं है। मेरी सिर्फ यही दुआ है कि मेरी बेटी की जान बच जाए।"

डॉक्टर ने दी जानकारी

डॉ. रितेश, जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया, "खैर सीएचसी से एक 14 वर्षीय छात्रा को गंभीर हालत में रेफर किया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर है।"

जांच में जुटी पुलिस

हालांकि परिजनों ने पहले पुलिस को सूचना नहीं दी थी, लेकिन अब मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। छात्रा के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News