300 रुपए फीस बकाया होने पर नहीं देने दी परीक्षा, हार्ट अटैक से छात्र की मौत

Friday, May 11, 2018 - 03:51 PM (IST)

सतना : जिला के एक निजी कॉलेज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मात्र 300 रुपए फीस न भरने के चलते एक छात्र की मौत हो गई। मृतक बीसीए का छात्र था। परिजनों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने 300 रुपए की फीस न देने के कारण बीसीए छात्र को परीक्षा नहीं देने दी और भविष्य बर्बाद होने की चिंता से छात्र को हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार साकेत का रहने वाला मृतक छात्र मोहनलाल शहर के ही एक निजी कॉलेज में बीसीए का छात्र था। परिजनों ने बताया कि छात्र फीस के 25700 रुपए भर चुका था। मात्र 300 रुपए के लिए छात्र को कॉलेज प्रबंधन ने एडमिट कार्ड नहीं दिया। जिससे सदमे में आकर उसकी की मौत हो गई।

वहीं, घटना से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर हंगामा कर दिया और चक्काजाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि छात्र की मौत के लिए कॉलेज प्रबंधन जिम्मेदार है। उन्होंने मांग की है कि कॉलेज के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं का मामला दर्ज होना चाहिए। अन्यथा चक्काजाम जारी रहेगा।

kamal

Advertising