छोटे से बच्चे का कोरोना से सवाल, नेताजी की रैली में क्यूं नहीं जाते हो तुम...Video Viral

Tuesday, Apr 13, 2021 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस एक बार फिर से देश में कहर बरपा रहा है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षण संस्थान, स्कूल-कॉलेज और अब मंदिर भी बंद किए जा रहे हैं। इसी बीच एक छात्र ने कोरोना से कुछ सवाल किए है। छात्र ने कोरोना पर कविता बनाई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर लिरीसिस्ट और स्क्रिप्ट राइटर मनोज यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। छात्र कोरोना से शिकायत कर रहा है कि तुम सिर्फ चुनाव से डरते हो।

 

बच्चा कोरोना से कहता है कि 'खुलते मेरा स्कूल तुम आ जाते हो कोरोना, नेताजी की रैली में क्यूं नहीं जाते हो कोरोना?' लोग इस वीडियों पर काफी कमेंट कर रहे हैं। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी चुनावी रैलियों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आने के साथ देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 1,36,89,453 हो गए। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिर गई, अब यह 89.51 प्रतिशत है।

Seema Sharma

Advertising