‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ का शिकार होने से बचा ITI का छात्र

Tuesday, Sep 12, 2017 - 02:36 PM (IST)

बालेश्वर: घातक ऑनलाइन ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ खेल में कथित तौर पर संलिप्तता के लिये प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी संस्थान के पिं्रसिपल से छात्र के असामान्य व्यवहार को लेकर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कल 17 वर्षीय एक छात्र को बचाया। उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर खुद को नुकसान पहुंचाने का किसी तरह का कोई निशान नहीं है। हालांकि वह डिप्रशन में नजर आ रहा है। 

युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।  बालेश्वर जिले में जलेश्वर इलाके का रहने वाला छात्र किराए के घर में रहता था। उसके कुछ दोस्तों ने उसके व्यवहार में पिछले कुछ दिनों से अचानक से बदलाव देखा और पिं्रसिपल को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ खेल के बारे में चर्चा की थी।  

Advertising