मध्यप्रदेश:1 माह से लापता 9वीं की छात्रा का कथित कंकाल जंगल से बरामद (Video)

Sunday, Apr 08, 2018 - 07:19 PM (IST)

मध्यप्रदेश (सतना): महिला सुरक्षा को लेकर सतना पुलिस पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा है। एक माह से लापता नौंवी की छात्रा का रविवार को कथित नर कंकाल जंगल से बरामद हुआ। परिजनों ने नर कंकाल के पास मिले कपड़े के आधार पर मृतिका की पहचान अंजना यादव के रूप में की है। जिसका एक माह पूर्व मालवाहक वाहन से अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने एक युवक पर अपहरण की आशंका जताई थी मगर पुलिस सिर्फ गुमशुदगी के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर अपने कर्तव्यों से इति श्री कर ली थी। अब पुलिस इस मामले में बैकफुट पर है और बिना डीएनए रिपोर्ट के मानने को तैयार नहीं की लाश नाबालिग की है।

15 वर्षीय छात्रा के परिजनों ने लगाया आरोप
सतना के कोठी थाना अंतर्गत छुटियां मोड़ से लगे जंगल में एक नर कंकाल मिला। प्रथम द्रष्टया नर कंकाल काफी पुराना लग रहा था। पुलिस ने कंकाल के पास मिले कपड़े से किसी महिला के शव होने की आशंका जताई और लापता लोगों की लिस्ट खंगाली। शक के आधार पर पुलिस ने कोठी कस्वे से लगे सोनौर गांव से लापता नाबालिक के परिजनों को सूचना दी गई। कंकाल देखेकर परिजनों के होश उड़ गए, कंकाल में लिपटे कपड़े को देख शव को अपनी बेटी का बताया। परिजनों की माने तो एक माह पूर्व 15 वर्षीय अंजना लापता हो गई थी। आरोप है कि कोई मालवाहक वाहन घर के पास रुका और उनकी बेटी को लेकर फरार हो गया। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई मगर पुलिस ने हमेशा की तरह मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सिर्फ मामला दर्ज कर परिजनों को बेटी तलाशने का आश्वासन देते रहे। 
 

ASHISH KUMAR

Advertising