गज़ब का कॉन्फिडेंस! अंडरवियर में मोबाइल छिपाकर फिज़िक्स का पेपर देने पहुंचा स्टूडेंट, फिर ChatGPT से निकाले आन्सर

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 04:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: CBSE बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी और अब तक जो भी पेपर हुए हैं, उनमें 12वीं का फिजिक्स पेपर सबसे कठिन बताया जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षा के दौरान नकल या अफवाह फैलाने के खिलाफ सख्त गाइडलाइंस जारी की थीं। बावजूद इसके, सूरत से बोर्ड परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है।

गुजरात के सूरत में दो छात्रों को CBSE की 12वीं फिजिक्स परीक्षा के दौरान chatgpt और अन्य AI टूल्स का उपयोग करते हुए नकल करते हुए पकड़ा गया। इस मामले के बाद, दोनों छात्रों को CBSE बोर्ड परीक्षा से अगले दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। घटना शुक्रवार को हुई थी, और इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं क्लास के दो छात्रों को CBSE की फिजिक्स परीक्षा में chatgpt नामक AI एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर नकल करते हुए पकड़ा गया। इन छात्रों को CBSE के नए नियमों के तहत सजा दी गई है और अब वे 2025-26 और 2026-27 में बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे। एक छात्र सूरत के स्वामीनारायण मिशन स्कूल से था, जबकि दूसरा पिपलोद के माहेश्वरी विद्यापीठ स्कूल से था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों छात्रों ने अपनी अंडरवियर में मोबाइल फोन छिपा रखा था और वॉशरूम में जाकर चैटजीपीटी पर उत्तर ढूंढते थे। फिर वे पेपर के नीचे मोबाइल छुपाकर परीक्षा में नकल कर रहे थे। लेकिन पर्यवेक्षक की नजर उन पर पड़ी और वे रंगे हाथों पकड़े गए। मोबाइल और चैटजीपीटी के सहारे नकल के खुलासे के बाद परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News