पिता की डांट से नाराज छात्र बनने जा रहा था आतंकी, पुलिस ने दबोचा

Wednesday, Dec 26, 2018 - 11:52 AM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा) :  घर से परेशान हो कर पिता की लाइसेंस वाली पिस्तौल के कर आतंकी संगठन शामिल होने जा रहे युवक को सेना ने दर दबोचा। पुलिस व सेना द्वारा  समझा-बुझा कर युवक को परिवार को सौंप दिया गया। 


मामला सूरनकोट तहसील का है। पिता की डांट से नाराज छात्र ने  अपने ही पिता की लाइसेंस पिस्तौल ली और घर से भाग गया। वह जब मेंढर के हरनी क्षेत्र में पहुंचा तो सेना की 37 आर आर ने उसे एक टाटा सूमों से पकड़ लिया।पूछताछ में उसने बताया कि  13वीं कक्षा का छात्र है और उस के  परीक्षा में नंबर कम आये जिस के बाद उसे घर से डांट पड़ी और वह पिता की पिस्तौल लेकर निकल आया।
 पकड़े गए युवक की पहचान मोहम्मद परवेज मुशर्रफ पुत्र अब्दुल शकूर  निवासी सुरनकोट के रूप में हुई है। उसके पास से 7.66 एम एम पिस्तौल, 1  मैगजीन , राउंड 7, मोबाइल फोन 1, सिम कार्ड आइडिया 1, चाकू 1, ब्लूटूथ 1, लेजर 1, बरामद हुई है।  
 

Monika Jamwal

Advertising