विजयन को हत्या की धमकी देने वाला छात्र गिरफ्तार

Saturday, Apr 08, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को सोशल मीडिया पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को हत्या की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। छात्र ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में एक से विजयन की हत्या करने का आह्वान किया था। स्थानीय माकपा नेता की शिकायत के बाद उसे कल गिरफ्तार किया गया।

यह कोई पहला मामला नहीं
इससे पहले भी सीएम की हत्या के लिए आह्वान किया जा चुका है। मध्य प्रदेश में आरएसएस के एक नेता ने केरल के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ वाम नेता पिनरई विजयन पर आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या करवाने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री का सिर काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।उज्जैन के आरएसएस प्रमुख डॉक्टर चंद्रावत ने कहा कि विजयन का सिर लाने का इनाम देने के लिए वह अपना घर तक बेचने को तैयार हैं। यह बाते उन्होंने “केरल में मार्क्सवादियों के अत्याचार के विरुद्ध विशाल धरना प्रदर्शन” नामक एक कार्यक्रम में कही। उनका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह इनाम की घोषणा करते दिखे।

 

Advertising