अगले 2 घंटे में बारिश के साथ चलेगी तेज हवाएं, दिल्ली समेत इन इलाकों में अलर्ट, जानें IMD की रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 08:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है कि अगले दो घंटे के भीतर दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। इससे पहले सोमवार सुबह भी राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलीं, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।

किन इलाकों में हो सकती है बारिश?

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली के महरौली, छत्तरपुर, इग्नू, आयानगर और डेरामंडी, तथा एनसीआर के फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं हरियाणा के हिसार, हांसी, तोशाम, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, बावल, सोहना और मट्टनहेल जैसे इलाकों में भी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश के नंदगांव, बरसाना, सियाना, बुलंदशहर, जहांगीराबाद और शिकारपुर में भी बारिश के आसार हैं। राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, नगर, कोटपुतली और डीग में भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।

पूर्वी दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश

पूर्वी दिल्ली के करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शहादरा और विवेक विहार, और एनसीआर के लोनी, गाजियाबाद, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी और ग्रेटर नोएडा में हल्की बारिश हो सकती है।

पहले भी हो चुकी है बारिश

रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश दर्ज की गई।

  • सफदरजंग वेधशाला में पिछले 24 घंटे में 14 मिमी,
  • पालम में 16.2 मिमी,
  • और लोधी रोड पर 17.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी के तीन घंटे के आंकड़ों के मुताबिक,

  • रविवार देर रात 2:30 बजे से सोमवार सुबह 5:30 बजे तक नजफगढ़ में सबसे ज्यादा 5.5 मिमी बारिश हुई।
  • सफदरजंग में 4.4 मिमी,
  • और पालम, पूसा, नरेला में 1-1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

तापमान में गिरावट से राहत

बारिश और हवाओं की वजह से राजधानी का तापमान भी गिरा है। सोमवार सुबह सफदरजंग स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 24°C दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, साथ ही वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News