कश्मीर में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पहरा

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 04:51 PM (IST)

कश्मीर : आतंकियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर पहरा शुरू कर दिया है। आतंकियों का पनाहगार बने दक्षिणी कश्मीर में खोज अभियान जारी है। सुरक्षा बल आतंकियों को किसी प्रकार की ढील देने के मूड में नहीं है। सर्च आपरेशन के बाद भूमिगत हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए इंटेलीजेंस ग्रिड को सक्रिय कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि शोपियां के अलावा आस पास के जिलों में आतंकियों के शरण लेने की सूचना है। इसी लिए यहां भी सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। 

 

ऐसे ही जारी रहेगा ऑपरेशन क्लीन स्वीप

सूत्रों का कहना है कि दक्षिणी कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं व आतंकियों की मौजूदगी बढ़ने के बाद शुरू किया गया ऑपरेशन क्लीन स्वीप ऐसे ही चलता रहेगा। सर्च आपरेशन के विरोध में शनिवार को भी शोपियां बंद रहा, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर आरोप लगाए कि सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों ने वाहनों और घरों में तोड़फोड़ की है जिससे काफी नुकसान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News