शहीदी दिवस पर कश्मीर घाटी में सुरक्षा चाक-चौबंद

Thursday, Jul 13, 2017 - 04:28 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में शहीदी दिवस पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बुधवार को घाटी में शहर-ए-खास और श्रीनगर के डाउन-टाउन में प्रतिबंद लगाए गए थे और वीरवार को इसे पूरे पुराने शहर में लागू कर दिया गया। प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने और किसी भी तरह के हिंसक  प्रदर्शनों को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी की है। श्रीनगर के पांच थानाक्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है।

अलगााववादियों ने कश्मीर में शहीदी दिवस के मौके पर बंद का आहवान किया था। यह शहीदी दिवस श्रीनगर में 22 जुलाई 1931 को सेन्ट्रल जेल के बाहर 22 लोगों के मारे जाने को लेकर मनाया जाता है। इस मौके पर सीएम सहित कई नेताओं ने शहीदी स्थल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Advertising