नवरात्रों से पहले सतर्क हुई पुलिस, कटड़ा में सुरक्षा के कड़े किए प्रबंध

Monday, Mar 27, 2017 - 10:50 AM (IST)

कटड़ा (अमित): मंगलवार से नवरात्र पर्व प्रारंभ होने जा रहे हैं। इससे पूर्व ही धर्मनगरी कटड़ा में पुलिस प्रशासन ने यातायात सुरक्षा प्रबंधों और कड़े कर दिए हैं। एसएसपी रियासी ताहिर भट्ट के अनुसार माता के भवन सहित आधार शिविर कटड़ा में अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी कर दी गई है।

जीआरपी पुलिस द्वारा भी रेलवे से सफर कर कटड़ा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने नाके लगा रखे और गहनता से हर किसी की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं वैष्णो देवी में यात्रा के प्रवेश द्वार पर बाणगंगा पर हरश्रद्धालु के सामान की एक्स-रै मशीन से जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही उन्हें आगे जाने की इजाजत दी जा रही है। पुलिस कर्मी सादी वर्दी में हर आने-जाने पर नजर रखे हुए हैं।

Advertising