सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई, पुलिस करेगी गिरफ्तारी
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 04:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों को अब कड़ी सजा मिल सकती है। पुलिस ने हाल ही में अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट्स को लेकर एक नया कदम उठाया है। यदि कोई व्यक्ति इन पोस्ट्स पर लाइक, कमेंट या शेयर करता है, तो उसे भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
100 से ज्यादा अपराधियों की प्रोफाइलिंग
नगरीय सीमा में पुलिस ने 100 से ज्यादा अपराधियों की प्रोफाइलिंग की है। ये अपराधी सोशल मीडिया पर मादक पदार्थों और हथियारों के साथ वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के अनुसार जैसे-जैसे इंटरनेट का चलन बढ़ा है। अपराधियों ने भी अपनी पहचान बनाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग शुरू कर दिया है।
नशे में वीडियो बनाकर अपराधियों ने किया था प्रमोशन
पुलिस के मुताबिक कई अपराधियों ने नशा करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले हैं। इनमें से कई अपराधी हथियारों के साथ वीडियो बनाकर खुद को प्रमोट करते हैं। कुछ अपराधियों ने तो केक काटते हुए वीडियो भी बनाए। इन वीडियो को उनके फालोवर्स ने लाइक और कमेंट करके बढ़ावा दिया।
पुलिस ने शुरू की साइबर टीम की छानबीन
पुलिस अब सोशल मीडिया पर अपराधियों की गतिविधियों की छानबीन कर रही है। आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में सीपी संतोष कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जाए। इसके तहत पुलिस अब अपराधियों के परिवार, रिश्तेदार, वकील, जमानतदार, आय और फरारी के ठिकानों के अलावा उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी खंगालेगी।
लाइक और कमेंट करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
पुलिस ने यह साफ किया है कि केवल अपराधियों का सोशल मीडिया अकाउंट ही नहीं बल्कि उनके पोस्ट्स पर लाइक, कमेंट और फारवर्ड करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में मल्हारगंज पुलिस ने कुख्यात बदमाश अमन चिकना को पकड़ा था। पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट से 54 लोगों को चिह्नित किया जो उसके आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के बावजूद उसे लाइक और कमेंट करते थे।
अमन चिकना की ‘मार्केटिंग’ वीडियो वायरल
अमन चिकना खुद को सोशल मीडिया पर प्रमोट करता था। पुलिस ने उसे पकड़ा और उसका जुलूस निकाला। उसने गिड़गिड़ाते हुए वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किए और लाइक किए।
पुलिस अब सोशल मीडिया फ्रेंड्स की लिस्ट भी करेगी तैयार
पुलिस ने फैसला किया है कि अब अपराधियों की डोजियर में उनके सोशल मीडिया फ्रेंड्स की लिस्ट भी शामिल की जाएगी। इसके तहत पुलिस अपराधियों के वीडियो बनाने और अपलोड करने वालों पर भी कार्रवाई करेगी।
नाबालिगों की काउंसलिंग और अभिभावकों पर कार्रवाई
पुलिस ने यह भी निर्णय लिया है कि अपराधों में लिप्त नाबालिगों की काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए एक विशेष सेल बनाया जाएगा जिसमें एनजीओ की मदद से इन नाबालिगों को समझाया जाएगा। इसके अलावा जिन नाबालिगों के अभिभावक लगातार अपराधों में लिप्त होते हैं उन्हें बाउंड ओवर किया जाएगा।
गुंडा विरोधी अभियान में अपराधियों से पूछताछ
नगरीय सीमा में पुलिस ने गुंडा विरोधी अभियान चलाया है। पुलिस ने सभी थानों में सक्रिय अपराधियों को लाइन में लगाकर उनसे पूछताछ की और उनकी रोजमर्रा की जानकारी ली। इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों से उनके आय के स्त्रोत, मददगारों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का ब्योरा भी लिया।