प्याज से लाभ कमा रहे बिचौलियों पर हो सख्त कार्रवाई: कांग्रेस

Friday, Sep 27, 2019 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने आसमान छू रहे प्याज के दाम के लिए बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्याज के बढ़े दाम के कारण लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है। 

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्याज की कीमतें बिचौलियों की मनमानी के कारण सातवें आसमान पर हैं लेकिन इसे नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्याज के बढ़े भाव का फायदा आम आदमी या प्याज पैदा करने वाले किसान को नहीं मिल रहा है बल्कि बिचौलिया इसक फायदा उठा रहे हैं। बिचौलिया एक किलोग्राम प्याज पर औसतन 50 रुपये तक डकार रहे हैं लेकिन उकने खिलाफ कोई कारर्वाई नहीं हो रही है। 

 

प्रवक्ता ने कहा कि प्याज के कारण आम आदमी तथा किसान को लूटकर जबरदस्त लाभ अर्जित कर रहे बिचौलियों पर लगाम कसी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्याज के दाम नियंत्रित करने के लिए सरकार जल्द कदम उठाए ताकि यह आम आदमी की पहुंच में आ सके। 

vasudha

Advertising