ठेले वाले ने सड़क किनारे नाले के पानी से धोई छोले-भटूरे की थाली, लोग बोले- Coronavirus की ऐसी की तैस

Wednesday, Mar 04, 2020 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप भी स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं तो यह वीडियो आपको चौंका सकती है। दरअसल सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ठेले पर एक शख्स को नाली के पानी से छोले-भटूरे की प्लेन को साफ करते दिखाई दे रहा है। 


वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे छोले-भटूरे और पुलाव का ठेला लगा हुआ है। वहीं एक शख्स नाले के पानी से प्लेट को धो रहा है, जिसमें छोले-भटूरे रखकर ग्राहकों को खाने के लिए दिए जाते हैं। इस वीडियो को लोग कोरोना वायरस से जोड़कर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस की ऐसी की तैसी। वहीं दूसरा यूजर्स ने कहा कि तंज कंसते हुए लिखा है, अगर आपको स्ट्रीट फूट पसंद है तो कोरोना वायरस के खौफ को दिल से निकाल दो। हांलाकि यह वीडियो कहां का है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। 
 

Anil dev

Advertising