आवारा कुत्ते के साथ बेरहमी से दरिंदगी, चारों पैर बांधकर हाई वोल्टेज ट्रांसफर फेंका, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 12:35 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के जयपुर के भांकरोटा इलाके में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है, जहां आवारा कुत्ते को कथित तौर पर रस्सी से बांधकर बिजली के ट्रांसफार्मर पर फेंक दिया गया। करंट लगने से कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि कुत्ते का शव सुबह-सुबह बिजली के लगभग 20 फुट ऊंचे ट्रांसफार्मर पर लटका मिला। यह घटना जयसिंहपुरा इलाके में हुई, जहां बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर कुत्ते को मार डाला। 

शुक्रवार सुबह सैर पर निकले स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलती देखी और कुत्ते का शव उससे लटका हुआ पाया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए