वोटर लिस्ट में अजब-गजब नाम: बाहुबली, मोदी से लेकर इडली मतदाता सूची में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 01:25 PM (IST)

हैदराबादः लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को इस बार मतदाता सूची में अजीबो-गरीब नाम मिले हैं जिन्हें पढ़कर उनकी हंसी नहीं रूक रही है। अधिकारियों का कहना कि इन नामों के देखकर ऐसा कह सकते हैं कि इनमें से कई असल में वोटर नहीं है जबकि कुछ टाइपो हो सकते हैं। इन नामों में बाहुबली, इडली, ऐपल और हैदराबाद शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक अब तक उनके पास 37 ऐसे नाम सामने आए हैं जो बहुत ही अजीबो-गरीब हैं और इनकी जांच के लिए बूथ-लेवल के अधिकारियों को भेजा गया है। सिकंदराबाद में एक वोटर का नाम मोदी तो एक का बाहुबली है जबकि एक महिला का नाम 'निट सेक्स' लिखा गया है।

तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद इस बार 17 लाख नए वोट शामिल किए और 2.5 लाख पुराने वोट डिलीट किए। उन्होंने बताया कि 44,000 उन वोर्ट्स के नाम हटाए गए हैं जिनकी मौत हो चुकी थी और 1.9 लाख नाम ड्युप्लिकेट थे। उन्होंने कहा कि इस बार बूथ लेवल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी बैडमिंटन प्लेयर, IPS अधिकारी और VIPs के नाम चेक किए जाएं जिनका नाम पिछली बार लिस्ट में नहीं था। बता दें कि पिछली बार ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था और उन्होंने ट्विटर पर इसको लेकर गुस्सा भी निकाला था। वहीं IPS अधिकारी कृष्णा प्रसाद का नाम भी पिछली बार लिस्ट से गायब था। तेलंगाना की कुल 17 लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस बार चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और चंद्रशेखर राव की टीआरएस के बीच सीधा मुकाबला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News