श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के चलते  फंंसे 410 यात्री किये गये एयरलिफ्ट

Tuesday, Apr 02, 2019 - 04:37 PM (IST)

श्रीनगर :  लद्दाख संभाग में भारी बर्फबारी के कारण आमतौर पर श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहता है इसी के चलते गत रात 410 फंसे हुए यात्रियों के एक समूह को जम्मू और कश्मीर से एयरलिफ्ट किया गया। एक अधिकारी के अनुसार सोमवार को 166 यात्रियों को श्रीनगर से कारगिल और 151 यात्रियों को जम्मू से कारगिल ले जाया गया जबकि कारगिल से 53 और श्रीनगर से 40 यात्रियों को कारगिल से जम्मू पहुंचाया गया।


बता दें कि एएन 32 कारगिल कूरियर सेवा लद्दाख में फंसे यात्रियों की यात्रा की सुविधा के लिए नियमित रूप से काम कर रही है। आमतौर पर सर्दियों के महीनों भारी बर्फबारी के कारण 434 किमी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के चलते देश के बाकी हिस्सों से कट जाता है। अधिकारी के अनुसार राजमार्ग पर बर्फ की निकासी का काम जोरों पर है और इस महीने के अंत में सडक़ यातायात बहाल होने की संभावना है।
 

Monika Jamwal

Advertising