केजरीवाल दिल्ली को स्टेपनी की तरह इस्तेमाल करना बंद करें : योगेन्द्र

Sunday, Jan 15, 2017 - 12:44 AM (IST)

नई दिल्ली : स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वह दिल्ली को स्टेपनी की तरह इस्तेमाल करना बंद करें। संवाददाता सम्मेलन मेें यादव ने कहा कि केजरीवाल को कहीं का भी मुख्यमंत्री बनने का अधिकार है लेकिन वह दिल्ली को स्टेपनी की तरह इस्तेमाल करना बंद करें। उन्होंने कहा कि राजधानी में 3 सरकार, तीनों बेकार हैं। दिल्ली के मात्र 37 प्रतिशत लोगों को यह जानकारी है कि वह किस एमसीडी के तहत आते हैं। मात्र 32 प्रतिशत लोगों को ही अपने वार्ड का पता है।

दिल्ली सरकार की लोकप्रियता केंद्र सरकार व एमसीडी के मुकाबले कम हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी इस मुहाने पर अब तक पूरी तरह असफल रही है । दिल्ली के 36 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ‘आप’ के आने के बाद भ्रष्टाचार बढ़ा है। 23 प्रतिशत लोग इसे जस का तस बताते हैं जबकि 25 प्रतिशत का मानना है कि इसमें कमी आई है।
 

Advertising