ऑस्ट्रेलिया के म्यूजियम में मिली भारत से चोरी नटराज की मूर्ति

Saturday, Sep 15, 2018 - 02:31 PM (IST)

कैनबराः दशकों पहले भारत के तमिलनाडु राज्य से चोरी हुई एक पुरातन व कीमती मूर्ति को लेकर आखिर पता चल गया कि वो मूर्ति कहा है। ये मूर्ति ऑस्ट्रेलिया के म्यूजियम में  पाई गई है । 500 साल पुरानी नटराज (भगवान शिव) की मूर्ति को लेकर  आर्ट गैलरी ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत की ये धरोहर  म्यूजियम में सुरक्षित रखी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नटराज की इस मूर्ति को जल्द भाररत वापस भेजा जा सकता है। ऑस्ट्रेलियन चैनल एबीसी के मुताबिक- नटराज की यह मूर्ति 16वीं शताब्दी की थी, जो 1970 के दशक में तमिलनाडु के नेल्लई स्थित एक मंदिर से गायब हो गई थी।

Tanuja

Advertising