श्रमिक बच्चों की पढ़ाई के लिए 70 हजार रुपये तक की वजीफा योजना

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 05:47 PM (IST)


चंडीगढ़, 2 मार्च:(अर्चना सेठी) पंजाब में श्रमिकों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। श्रम मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड की वजीफा योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए 2 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। इसके साथ ही वजीफा योजना प्राप्त करने के लिए श्रमिक की दो साल की सेवा की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड की वजीफा योजना श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए दी जाती है। पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक की दो साल की सेवा अनिवार्य थी, जिसे श्रम मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद की पहल पर हटा दिया गया है।

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए वजीफा योजना का लाभ श्रमिक के अंशदान करने की तिथि से ही लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा में इस योजना का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पहली कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक उठाया जा सकता है।

पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड की वजीफा योजना के तहत पहली से पांचवीं क्लास तक  लड़कियों को 3,000 रुपये और लड़कों को 2,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। इसी प्रकार 6वीं से 8वीं कक्षा तक लड़कियों को 5,000 रुपये और लड़कों को 7,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। यही राशि 9वीं और 10वीं कक्षा में लड़कों को 13,000 रुपये और लड़कियों को 10,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं।10+1 और 10+2 की लड़कियों को 20,000 रुपये और लड़कों को 25,000 रुपये प्रति वर्ष वजीफा राशि दी जाती है।

 

कॉलेज विद्यार्थियों स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, एएनएम, जीएनएम और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए लड़कियों को 25,000 रुपये (यदि होस्टल में रहती हैं तो 40,000 रुपये) और लड़कों को 30,000 रुपये (यदि होस्टल में रहते हैं तो 45,000 रुपये) प्रति वर्ष वजीफा राशि दी जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News