लाखों की लागत से बने हैं बाथरूम फिर भी खुले में शौच करने को विवश हैं लोग

Monday, Sep 18, 2017 - 02:50 PM (IST)

अखनूर : यहां एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत शौचालय बना कर देने से उन्हें खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। परन्तु कस्बा के जीयापोता घाट स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे है। समस्या के बारे में कृष्ण लाल, राम लाल ने बताया कि कस्बा के जीयापोता घाट पर बनाए गए शौचालयों की एम.सी. विभाग द्वारा सुध न लेने से शौचालयों में गंदगी का साम्राज्य है और ऐसे में घाट पर रहने वाले लोग तथा बाहरी क्षेत्रों के लोग प्रात: घाट पर ही खुले में शौच करते हैं। जिसमें प्रात: घाट पर सैर करने वाले लोगों को परेशनी पेश आती है।

लोगों ने बताया कि राज्य पर्यटन विभाग द्वारा जीयापोता घाट पर लाखों रूपये की लागत से शौचालयों का निर्माण करवाया था ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को शौचालयों का लाभ मिल सकें। पर्यटन विभाग द्वारा शौचालयों का निर्माण करवाने के साथ इसकी साफ सफाई की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को घाट पर खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लोगों ने बताया कि कस्बा के जीयापोता घाट पर प्रतिदिन सैंकडों पर्यटक तथा कश्मीरी समुदाय के लोग अस्थियां विर्सजन के लिए आते है परन्तु घाट पर शौचालयों में गंदगी तथा नाले से उठती बुदबु के कारण उन्हें कई प्रकार की परेशानियों को सामना करना पड़ता है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि घाट पर बने शौचालय एम.सी. अखनूर के सुर्पुद करके उनकी सफाई करवाई जाए। ताकि लोग खुले में शौच जाने की बताय उन शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें। 

Advertising