उत्तराखंड: स्टिंग मामले की सुनवाई तीन सप्ताह बाद

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2016 - 08:51 PM (IST)

देहरादून : उत्तराखंड में नैनीताल उच्च न्यायालय ने मंगलौर के बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के  स्टिंग मामले में दायर जनहित याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख आज तीन सप्ताह बढ़ा दी। मुख्य न्यायाधीश के. एम. जोसफ एवं न्यायमूर्ति वी.के. बिष्ट की खंडपीठ ने आज याचिकाकर्ता की मंशा पर गंभीर सवाल उठाते हुए सुनवाई को तीन सप्ताह बाद नियत कर दी। 
 
हरिद्वार के रुड़की निवासी सराफत अली ने दायर जनहित याचिका में कहा था कि 2014 में विधायक का कांग्रेस सरकार को बचाने के एवज में 50 करोड़ की मांग से संबंधित स्टिंग सामने आया था। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मामले की जांच के लिए विधायक मदन कौशिक की अध्यक्षता में समिति बनाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई। याचिका में मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की गई है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News