लोगों को खुले में पेशाब करने से रोकने के लिए ‘लाठी, सीटी’ योजना

Thursday, Dec 28, 2017 - 11:14 PM (IST)

हैदराबाद: लोगों को खुले में पेशाब करने से रोकने के लिए अनोखी तरकीब अपनाते हुए ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिका परिषद (जी.एच.एम.सी.) ने अपने कार्यकत्र्ताओं से कहा है कि वे ‘सीटी बजाकर और जमीन पर लाठी पटककर’ लोगों को ऐसा करने से हतोत्साहित करें। नए तरीके को ‘लाठी, सीटी’ नाम दिया गया है। 

किसी को खुले में पेशाब करते देखकर जी.एच.एम.सी. के कर्मचारी सीटी बजाएंगे और लाठी पटकेंगे ताकि लोगों का ध्यान उस व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सके। उसने कहा कि जी.एच.एम.सी. पहले से ही खुले में पेशाब करने वालों पर जुर्माना लगाने और उन्हें ‘माला पहनाने’ जैसे कदम उठा रही है। 

Advertising