Sterlite प्लांट हिंसाः पलानीस्वामी ने पीड़ितों के परिजनों की नियुक्ति के दिए आदेश

Thursday, Sep 27, 2018 - 04:37 PM (IST)

चेन्नई: तूतीकोरिन में स्टरलाइट संयंत्र विरोधी प्रदर्शन में 22 मई को पुलिस की गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजन समेत 19 लोगों की नियुक्ति के आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आदेश दिए हैं। सीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि फायरिंग में मारे गए 10 लोगों और गंभीर रुप से घायल पांच लोगों को परिजनों को सरकारी नौकरी पर जल्द नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। ये नियुक्तियां क्षतिपूर्ति के आधार पर दी गई हैं और लाभार्थियों को राज्य राजस्व और आपदा प्रबंधन तथा सामाजिक कल्याण और पौष्टिक भोजन योजना विभागों में नौकरी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को 20 लाख रुए और घायलों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा कर चुकी है। बता दें कि तूतीकोरिन में वेदांता लिमिटेड के स्टरलाइट संयंत्र से कथित तौर पर हो रहे पर्यावरण के खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया था। 22 मई को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलीबारी की थी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी कई घायल हो गए थे।

Seema Sharma

Advertising