स्टर्लिंग बायोटेक केस: कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल को ED का समन

Wednesday, Aug 28, 2019 - 10:31 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने गुजरात की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के कथित रूप से करोड़ों रुपए की बैंक धोखाधड़ी तथा धन शोधन करने के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल का बयान रिकॉर्ड किया है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि फैसल पटेल को गुरुवार को भी बयान देने के लिए कहा गया है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले सप्ताह धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत दो बार उनका बयान दर्ज किया गया। पिछले महीने ईडी ने मामले में अहमद पटेल के दामाद इरफान सिद्दीकी का भी बयान रिकॉर्ड किया था। 


अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी हैं। इससे पहले वह संप्रग अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव थे। सूत्रों के अनुसार, समझा जाता है कि फैसल पटेल और इरफान सिद्दीकी से वड़ोदरा की कंपनी के मालिकों संदेसरा बंधुओं के साथ कथित संपर्कों को लेकर पूछताछ की गई। समझा जाता है कि पूछताछ के दौरान फैसल का सामना सुनील यादव के बयान से कराया गया जो संदेसरा समूह का एक कर्मचारी है। उसने पहले एजेंसी के समक्ष अपना बयान रिकॉर्ड कराया था।

shukdev

Advertising