बिहार में मठ से करोड़ों की मूर्तियां लूटीं

Friday, Apr 13, 2018 - 07:55 AM (IST)

समस्तीपुर (वार्ता): बिहार में समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोगी गांव स्थित प्राचीन नरघोगी मठ से अपराधियों ने कल देर रात करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के अष्टधातु और सोने की मूर्तियां लूट लीं।


पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात करीब 12 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने नरघोगी मठ पर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने मठ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और मठ में प्रवेश कर गए। इसके बाद अपराधियों ने मठ में रखी करीब 800 वर्ष पुरानी अष्टधातु की राम, जानकी और हनुमान समेत 14 मूर्तियां लूट लीं तथा फरार हो गए। लूटी गई मूर्तियां में सोने की सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां भी शामिल हैं। 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन और पुलिस उपाधीक्षक मो. तनवीर अहमद मठ पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। समस्तीपुर और आसपास के क्षेत्रों की सीमाओं को सील कर मूर्तियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

Niyati Bhandari

Advertising