स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और होगी सुरक्षित, CISF के 272 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

Wednesday, Aug 19, 2020 - 10:46 PM (IST)

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय ने गुजरात के केवडाय स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (CISF) के जवानों की तैनाती के लिए मंजूरी दे दी है। पहले चरण में यहां 272 जवानों की 25 अगस्त से तैनाती की जाएगी। गृह मंत्रालय का कहना है कि सक्षम अधिकारियों की ओर से गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा के लिए 272 जवानों को तैनात करने का फैसला किया है। इसके लिए मंत्रालय की ओर से सीआईएसएफ के डीजी राजेश रंजन को एक पत्र भी भेजा गया है।

बता दें कि सीआईएसएफ के जवान देश के कई महत्वपूर्ण हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करते हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली की तमाम सरकारी इमारतों की सुरक्षा का जिम्मा भी सीआईएसएफ के पास ही है। अब इस सुरक्षा बल के जवानों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा के लिए भी तैनात करने का फैसला हुआ है। फिलहाल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में अभी पर्यटकों का प्रवेश बंद है, जिसे दो सितंबर से खोले जाने की संभावना है। बता दें कि राज्य सरकार ने कुछ महीने पहले कोविड-19 महामारी को देखते हुए आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया था।

Yaspal

Advertising