जबरन सरकारी बंगला खाली करवाने के आदेश पर बोले तेजस्वी- मेरी भी है अपनी कोई पहचान

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 05:07 PM (IST)

पटनाः बिहार की सियासत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर उथल-पुथल मची रहती है। अब सरकारी आवास को लेकर राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है। भवन निर्माण विभाग ने तेजस्वी यादव से सरकारी बंगला जबरन खाली करवाने का आदेश जारी कर दिया है वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी ने बंगला खाली करने से साफ इनकार कर दिया है।

तेजस्वी यादव का कहना है कि जब तक नीतीश कुमार का बंगला उनके नाम नहीं किया जाएगा, वह सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग खाली नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का निम्न स्तर है। हमारे परिवार को तंग किया जा रहा है, कभी सुरक्षा को हटाकर तो कभी सरकारी आवास को खाली करवाकर। 

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि मेरी भी अपनी पहचान है। मेरा स्टेटस भी कैबिनेट मिनिस्टर जैसा ही है। उन्होंने कहा कि सरकार हमें नेता प्रतिपक्ष ही नहीं मानती है। तेजस्वी सहित उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय का सरकारी आवास जबरन खाली करवाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News