तेजस्वी ने बोला सुशील मोदी पर हमला, कहा- चोरों का चोर कर रहा ईमानदारी की बातें

Saturday, Feb 17, 2018 - 02:13 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में यह क्यूं नहीं बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में रिकॉर्डतोड़ 40 घोटाले हुए।

तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि चोरों का चोर ईमानदारी की बातें कर रहा है। वह खुद अनेकों मामलों में दागी हैं। वह सबसे बड़े घोटालेबाज हैं। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को यह बताना चाहिए कि किस तरह उन्होंने और उनकी बहन ने सृजन घोटाले का करोड़ों निगल लिया। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी को संसदीय प्रणाली तार-तार करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री से मौनी बाबा बने नीतीश कुमार को भी इस घटना पर मुंह खोलना चाहिए कि क्या मजबूरी है कि उन्होंने ऐसे तर्कहीन गालीबाज व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बना रखा है। 

Advertising