लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को नीतीश के पदाधिकारी दे रहे हैं धमकीः तेजस्वी

Tuesday, Feb 13, 2018 - 04:24 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 10 फरवरी से न्याय यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई भी मौका गंवाते नही हैं। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी न्याय यात्रा की खबरों को मीडिया में आने से मुख्यमंत्री रोक रहें हैं। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र सिसक रहा है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को नीतीश के पदाधिकारी धमकी दे रहे हैं कि अगर तेजस्वी के कार्यक्रमों का कवरेज किया तो विज्ञापन नहीं मिलेगा। मतलब नीतीश जी इतने असहाय, बेबस और लाचार है कि 28 साल के नौजवान को रोकने के लिए मीडिया को डरा रहे है। धिक्कार है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो नीतीश जी के कहे अनुसार नहीं चलेगा उसे नौकरी से हटवा दिया जाएगा। विज्ञापन बंद कर दिया जाएगा।
 

Advertising