लालू की सजा पर बोले सुशील मोदी- भ्रष्ट आचरण में लिप्त रहोगे तो बच नहीं पाओगे

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 06:40 PM (IST)

पटना(संजीव कुमार): बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा राजद अध्यक्ष प्रसाद यादव की सजा का ऐलान होने पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्ट आचरण में लिप्त रहोगे, सत्ता में रहकर गलत काम करोगे तो बच नहीं पाओगे। उन्होंने कहा कि कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि राजद के लोग कहते हैं कि बीजेपी-जदयू के लोगों ने उन्हें फंसाया है तो क्या कोर्ट के लोग हमारे पार्टी के थे। मोदी ने कहा कि गरीबों के पैसे को लूटने वाले नेता को सजा मिली है। इस सजा पर किसी को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा अर्चना सभी लोगों को करनी चाहिए लेकिन जो जुलुस निकले उसमें कोई अश्लील, अभद्र, उत्तेजनात्मक नारे ना लगे और ना ही बिना लाइसेंस के कोई जुलूस निकाला जाए। 

मोदी ने बिहार दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में लगे आपदा विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया। इस मौके पर आपदा विभाग के अधिकारी एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News