जननायक के सपने को पूरा करेगी भाजपाः सुशील मोदी

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 12:37 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विकास का अर्थ एक या दो लोगों से नहीं सूमह से है। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का सपना था कि कमजोर तबके के लोग आगे बढ़ें। जननायक के इस सपने को प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पूरा करेगी।

जननायक कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन की ओर से बीआईए में अत्यंत पिछड़ी जाति की दशा एवं दिशा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 1952 से 1988 तक जननायक के राजनीति की लेकिन जब उनकी मृत्यु हुई तो उनके पास अपना पक्का मकान और बैंक बैलेंस नहीं था। 

सुशील मोदी ने कहा कि मौका मिलने पर कई लोगों ने 28 की उमर में 30 बेनामी संपत्तियां अर्जित कर ली। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस बताए कि अतिपिछड़ी जाति के लिए उन्होंने क्या काम किया है। केवल तीन चार जातियों को साथ लेकर चले और बाकियों को कुचला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News