क्या लालू जेल से किसी को ईमानदारी के सर्टिफिकेट दे सकते हैंः सुशील मोदी

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 01:10 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्ता जाने से उपजी बदले की भावनाओं ने विपक्ष की आंखों पर पर्दा डाल दिया है।

सुशील मोदी का कहना है कि सीबीआई की विशेष अदालत के लगातार तीन फैसलों ने साबित किया कि लालू प्रसाद ने अपने शासनकाल में कुछ अफसरों को मिला कर करोड़ों रुपए का चारा घोटाला किया था। दोषी पाए गए अफसरों को भी सजा हुई। यह सजायाफ्ता लोग क्या जेल से किसी की ईमानदारी के सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं?

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख माननीय मोहन भागवत बिहार के किसानों-पशुपालकों सहित जनता के विभिन्न वर्गों से संवाद कर उनका जीवन बेहतर बनाने में सहयोग देने के लिए प्रवास कर रहे हैं। इसके बावजूद भी नकारात्मक सोच वालों को प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर राज्य की ऐतिहासिक मानव श्रृंखला तक, हर बात में राजनीति नजर आती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News