न्यायपालिका को जातिवादी साबित करना चाहते हैं लालूः सुशील मोदी

Saturday, Jan 13, 2018 - 04:53 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू न्यायपालिका को हास्यास्पद या जातिवादी साबित करना चाहते हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के दो मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के लिए फोन पर पैरवी की गई। लालू ने खुद पेशी के समय विशेष न्यायाधीश से कम सजा देने की अपील की और रिहा होने पर दही-चूड़ा की दावत देने की पेशकश कर अदालत का मजाक उड़ाया है। 

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार ने होटल के बदले जमीन लिखवाने से लेकर मॉल की मिट्टी बेचने तक 1000 करोड़ रुपए के घोटाले कर बेनामी सम्पत्ति बनाई। इसके बाद जब मामले में जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद नीतीश कुमार ने अपना रास्ता अलग कर लिया, तब शरद यादव ने घोटालों पर चुप्पी साध कर आरोपियों का साथ दिया। मुख्यमंत्री ने शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह अब मामूली बातों पर धरना देकर खुद को क्रांतिकारी दिखाना चाहते हैं।

Advertising