न्यायपालिका को जातिवादी साबित करना चाहते हैं लालूः सुशील मोदी

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 04:53 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू न्यायपालिका को हास्यास्पद या जातिवादी साबित करना चाहते हैं।
PunjabKesari
सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के दो मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के लिए फोन पर पैरवी की गई। लालू ने खुद पेशी के समय विशेष न्यायाधीश से कम सजा देने की अपील की और रिहा होने पर दही-चूड़ा की दावत देने की पेशकश कर अदालत का मजाक उड़ाया है। 
PunjabKesari
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार ने होटल के बदले जमीन लिखवाने से लेकर मॉल की मिट्टी बेचने तक 1000 करोड़ रुपए के घोटाले कर बेनामी सम्पत्ति बनाई। इसके बाद जब मामले में जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद नीतीश कुमार ने अपना रास्ता अलग कर लिया, तब शरद यादव ने घोटालों पर चुप्पी साध कर आरोपियों का साथ दिया। मुख्यमंत्री ने शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह अब मामूली बातों पर धरना देकर खुद को क्रांतिकारी दिखाना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News