संपत्ति बचाने और बनाने में लगे लोग पीड़ितों की लड़ाई क्या लड़ेंगेः सुशील मोदी

Thursday, Jan 11, 2018 - 07:41 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के दो मामलों में सजा भुगत रहे लालू प्रसाद का कहना है कि उन्हें खुली जेल में रखने पर नरसंहार होगा। उन्होंने कहा कि लालू जेल मैन्युअल के अनुसार सीमित लोगों से मुलाकात की सुविधा को उत्पीड़न के रूप में प्रचारित कर रहें हैं।

उपमुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि बेनामी सम्पत्ति के मामले उजागर होने से पार्टी का चेहरा और भी दागदार हुआ है। उन्होंने कहा कि संपत्ति बचाने और बनाने में लगे लोग पीड़ितों-वंचितों की लड़ाई क्या लड़ेंगे?

सुशील मोदी ने कहा कि राजद ने अपने शासनकाल में पंचायतों-निकायों में आरक्षण दिए बिना चुनाव करवाए। इसके साथ ही राजद ने तीन तलाक बिल का समर्थन न कर मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले कट्टरपंथियों का साथ दिया।

Advertising