लालू की सजा के ऐलान के बाद बोली राबड़ी- पहले भी हुए हैं साजिश के शिकार

Sunday, Jan 07, 2018 - 11:42 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में साढ़े तीन साल की सजा और 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। शनिवार को सीबीआई कोर्ट द्वारा यह फैसला सुनाया गया। 

फैसले की घोषणा के समय राजद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सभी कोे लालू की सजा की जानकारी मिली। उस समय बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि लालू पहले भी साजिश के शिकार हो चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति में हमें एकजुट होकर रहना है। 

वहीं दूसरी तरफ लालू की सजा सुनकर राबड़ी देवी भावुक भी हो गई। इस पर तेजस्वी यादव ने उन्हें संभाला। लालू परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे। 

बता दें कि चारा घोटाला से जुड़े दो अन्य मामलों में भी सुनवाई पूरी कर ली गई है। बहुत जल्द इस मामले पर भी फैसला सुना दिया जाएगा। इसके चलते लालू की मुसीबतें और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 
 

Advertising